जनता की भावनाओं का सम्मान, किसी के नाम पर न हो पार्क: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्व. श्रीमती सिंपल अरोड़ा की सोच थी कि हमारा होशियारपुर शहर सबसे सुन्दर, स्वच्छ और आधुनिक शहरों की सूची में सबसे ऊपर हो तथा मेरे द्वारा शहर के विकास हेतु जो कार्य करवाए जा रहे हैं वे उन्हीं की सोच को सार्थक करने के लिए किए जा रहे हैं ताकि हमारा शहर निवासी विकसित शहरी कहलवा सकें। यह शब्द कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने बसंत बिहार पार्क का नाम श्रीमती सिंपल अरोड़ा के नाम पर रखने की बजाए जैसा पहले उसका नाम था उसी को बहाल रखने की अपील करते हुए कहे।

Advertisements

श्री अरोड़ा ने कहा कि वे जनता की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उन्हें पता है कि जनता उन्हें बहुत प्यार करती है तथा मैडम से जुड़ी यादों को जाता रखने के लिए उन्होंने पार्क का नाम उनके नाम पर रखा है। परन्तु मैडम को नाम की नहीं विकास कार्य व समाज सेवा करने का शौक था व यही उनके जीवन का उद्देश्य था। उन्होंने लोगों से अपील की कि पार्क में उनके नाम से जो बोर्ड लगा है उसे न लगाया जाए व पार्क बसंत बिहार पार्क के नाम से जाना जाता है इसी से जाना जाए। श्री अरोड़ा ने कहा कि शहर निवासियों को स्वस्थ्य एवं स्वच्छ वातावरण मुहैया करवाने के लिए तेजी से अलग-अलग प्रोजैक्टों पर कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत जहां ओपन जिन लगवाए गए हैं, बस शैल्टर (शहर में अलग-अलग स्थानं पर बस स्टॉपेज) बनवाए जा रहे हैं और पार्कों को और सुन्दर बनाने के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here