पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित, एच.सी.एल ने किया 20 छात्रों का चयन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा छात्रों को रोजगार मुहैया करवाने के उद्देश्य से एक पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें एच.सी.एल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी पहुँची।

Advertisements

इस प्लेसमेंट ड्राइव में सेंट सोल्जर के कॉलेजों के साथ-साथ डी.ऐ.वी अमृतसर, के.सी.टी.ई अमृतसर, दोआबा कॉलेज, बाबा फरीद बठिंडा, बी.बी.के डी.ऐ.वी फॉर वीमेन, एम.सी.एम डी.ऐ.वी, मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ कॉलेजिस, श्री आत्मानंद जैन इंस्टीच्यूट अम्बाला आदि के बी.टेक (सी.एस/आई.टी/ई.सी/ई.ई), बी.सी.ऐ, एम.सी.ऐ कोर्सों के 250 के अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर एच.सी.एल टेक्नोलॉजीज की चयनकर्ता टीम ने छात्रों को कंपनी की जानकारी देते हुए प्री-प्लेसमेंट टॉक, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू राउंड्स का आयोजन किया गया।

इस दौरान 20 छात्रों का चयन टेक्निकल एनालिस्ट के रूप में 3 लाख प्रति वर्ष के पैकेज और ट्रांसपोर्टेशन फैसिलिटी के साथ किया गया। प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा, मैनेजिंग डायरेक्टर मनहर अरोड़ा ने छात्रों को बधाई देते हुए कंपनी अधिकारियों का धन्यवाद किया। प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने बताया कि छात्र जून में नॉएडा और बंगलौर कंपनी में शामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here