पूर्व सैनिक 1 माह की दवाई खरीदकर 15 मई के बाद पालीक्लीनिक में क्लेम कर सकते हैं बिल: कनर्ल मन्हास

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। ई.सी.एच.एस. पालीक्लीनक पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को नि:शुल्क मैडिकल सुविधा प्रदान करता है। ई.सी.एच.एस. पालीक्लीनक के आफिसर इंचार्ज कनर्ल (रिटायर्ड) पी.एस. मन्हास ने बताया कि इस समय कोविड-19(कोरोना वायरस) के चलते कफ्र्यू के कारण पूर्व सैनिक व उनके आश्रित एक माह की दवाई खरीद कर उसका बिल 15 मई के बाद पालीक्लीनिक में क्लेम के लिए दे सकते हैं।

Advertisements

– कहा, इमरजेंसी में मरीज सूचीबद्ध अस्पतालों में सीधे करवाएं इलाज, कफ्र्यू का पालन करते हुए पालीक्लीनिक में गैर जरुरी भीड़ से बचे

कर्नल(रिटायर्ड) पी.एस मन्हास ने बताया कि पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को यह भी परामर्श दिया जाता है कि इमरजेंसी में मरीज सीधे ही सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज के लिए जा सकते है ताकि ई.सी.एच.एस में पालीक्लीनिक में गैर जरुरी भीड़ न हो व सही ढंग से सामाजिक दूरी व कफ्र्यू का पालन करते हुए जिला प्रशासन की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज है कि कानून का पालन करते हुए अपने व अपने समाज की भलाई के लिए योगदान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here