रेलवे मंडी स्कूल की छात्राओं ने “डांस स्टार बनो” ऑनलाइन प्रतियोगिता में लिया भाग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए तथा उनके मन से कोरोना महामारी का डर दूर करने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल ललिता रानी ने पहल करते हुए आनलाइन समरकैंप चलाया है। जिसके तहत छात्राओं को “डांस स्टार बनो” आनलाइन डांस मुकाबले करवाए गए। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Advertisements

इसमें 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों में 12वीं की सुनैना ने पहला, 9वीं की आरती ने दूसरा, 12वीं की कोमल कुमारी तथा 9वीं की अंशिका कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। दूसरे वर्ग में 6वीं से 8वीं तक की कक्षाओं की छात्राओं में 7वीं की गुरप्रीत कौर ने पहला, 8वीं की पल्लवी ने दूसरा, 8वीं की सिमरनजीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस मौके पर प्रिंसिपल ललिता रानी ने विजेता छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि स्कूल की शुरूआत होने पर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर मनदीप कौर, कमलजीत कौर ने भी अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here