पुलिस, डाक्टर और सफाई सेवकों की तरह पत्रकार भी तनदेही से निभा रहे जिम्मेदारी: डा. सोनिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व व्यापक करोना वायरस माहामारी के चलते जहाँ सेहत विभाग पुलिस सफाई सेवक और अलग-अलग समाजिक और धार्मिक जत्थेबंदियां गऱीब, लाचार और बेसहारा लोगों के लिए काम कर रही हैं। वहाँ पत्रकार भाईचारा भी लोगों की भलाई के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर दिन रात काम कर रहा है। इन बातों का प्रगटावा ओवरसीज कांग्रेस यूरोप महिला विंग की कनवीनर डा. सोनिया ने पत्रकारों फ़ोन पर बातचीत करते किया। डा. सोनिया ने कहा कि पत्रकार पल पल की जानकारी सरकार और पब्लिक को देते हैं।

Advertisements

इस करोना महामारी के चलते प्रिंट मीडिया इलैक्ट्रॉनिकस मीडिया के पत्रकारों तरफ से फील्ड में सेवा भावना वाली निभाई जा रही सेवाएं काबिले तारीफ़ हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा पंजाब सरकार डाक्टरों पुलिस वालों के बराबर सफ़ाई सेवकों और पत्रकारो का भी 50 लाख का बीमा करे। उन्होंने कहा कि दुनिया की हर मुश्किल के साथ फील्ड के पत्रकार भाईचारे का अहम रोल होता है। इसलिए सरकार को भी पत्रकारों की माँगों की तरफ ध्यान देने की ज़रूरत है। अंत में डाक्टर सोनिया ने कहा कि फील्ड में काम करने वाले पत्रकारों को भी सरकारी सहूलतों की ज़रूरत है और सरकारी सहूलता मिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों को बनतीं सरकारी सहूलतें भी दीं जाएँ, जिससे वह बेझिझक हो कर अपनी, सेवाएं निभा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here