पुलिस विभाग को दूसरी बड़ी सफलता, 31 किलो चूरापोस्त व 45 ग्राम हैरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

मोहाली/खरड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। सीआईए स्टाफ खरड़ मोहाली को एक हफ्ते के अंदर दूसरी बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी मोहाली कुलदीप चाहल के निर्देशों पर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी अनुसार लॉकडाउन के दौरान सीआईए इंचार्ज इंस्पैक्टर राजेश अरोड़ा की अगवाई में एक सप्ताह के अंदर साढे चार किलो (4.600 ग्राम) से अधिक मात्रा में हैरोइन बरामद कर कुल 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे बंद किया है। इस ऑपरेशन के दौरान पकड़ी गई कुल हैरोइन की अन्तराज्य बाजार में कीमत 25 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है।

Advertisements

गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों को आज मोहाली अदालत में पेश किया गया, जहाँ अदालत ने सभी आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वर्णनयोग्य है कि कोरोना के कारण देश मे चल रहे लॉकडाउन के चलते यह तस्कर बड़ी मात्रा में दिल्ली से हैरोइन लेकर आए थे और आरोपियों ने यह हैरोइन मोहाली में स्थित कॉलेजों व यूनिवर्सिटियों में पढऩे वाले विद्यार्थियों को महंगे दाम पर सप्लाई करनी थी। सीआईए स्टाफ द्वारा लॉकडाउन में 25 करोड़ की हैरोइन समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख रुपए ड्रग मनी व 2 लग्जरी कारें भी बरामद की जा चुकी है।

पहले पकड़े आरोपियों का रिमांड हासिल कर गहनता से जांच की गई जिसपर उक्त आरोपियों के पक्के ग्राहक रघुबीर सिंह उर्फ स्वीटा पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी वार्ड नं-7 खरड़ के पास से 45 ग्राम हैरोइन बरामद की तथा चैकिंग नाके दौरान एक ट्रक नंबर पी.बी.65-एएच-0731 से 31 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया गया। जिसपर ट्रक सवार बलबीर सिंह उर्फ चन्ना पुत्र स्व. सरवन सिंह निवासी हरलालपुर जिला एसएएस नगर व गुरनाम सिंह उर्फ गोगी पुत्र स्व. ओम प्रकाश निवासी गांव जंडपुर एसएएस नगर को काबू कर रिमांड हासिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here