अज्ञात व्यक्ति ने जेल में फैंके 5 मोबाइल, फरार, पुलिस ने बरामद कर शुरू की जांच

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। आज 17 जून को दोपहर करीब 2 बजे जेल के टॉवर नंबर 2 तथा 3, जोकि हाई सिक्योरिटी जोन के बिल्कुल समीप है, के बीचो बीच बाहरी तरफ एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा काले रंग का लिफाफा जेल के अंदर फैंका गया तथा टावर नंबर 3 पर तैनात कांस्टेबल दिनेश कुमार की तरफ से शोर मचाने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति की तरफ से जोकि मोना व पीले रंग की टी-शर्ट तथा कैपरी पहनी हुई थी तथा मुंह पर काले रंग का कपड़ा बांधा हुआ था, लिफाफा फैंक कर मौके से फरार हो गया। कर्मी द्वारा शोर मचाने से घबराकर उक्त व्यक्ति फरार हो गया जिस वजह से लिफाफा बाहर ही गिर गया।

Advertisements

इस दौरान वहीं ड्यूटी दे रहे हवलदार नरिंदर सिंह को उक्त लिफाफा मिला तथा जेल के बाहर गश्त करते हुए पैट्रोलिंग पार्टी के इंचार्ज राकेशकुमार को इसकी जानकारी दी। जिन्होंने तुरंत उस अज्ञात को कपडऩे के लिए कोशिशें शुरू कर दी थी, जोकि भागने में सफल रहा। उक्त कर्मचारी द्वारा जेल सुपरिडेंट को वह लिफाफा दिया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से रीयल-मी कंपनी के 3 मोबाइल रंग नीला, ओपो कंपनी का हरे रंग का 1 तथा 1 वीवो कंपनी का सफेद रंग का मोबाइल सहित 3 चार्जिंग केबल बरामद किए गए। इस संबंधी थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस अवसर पर जेल सुपरिडेंट ललित कुमार कोहली, डिप्टी सुपरिडेंट सिक्योरिटी जेल जगीर सिंह, डिप्टी सुपरिडेंट प्रबंधन जेल हरभजन सिंह आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here