सदाबहार फनकार मोहम्मद रफी साहिब की पुण्यतिथी के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मोहम्मद रफी कलचरल व चैरीटेबल सोसायटी होशियारपुर की ओर से स्थानीय किसी निजी स्थान पर दरवेश फनकार मोहम्मद रफी साहिब की 40वीं पुण्यतिथी के अवसर पर संक्षेप तथा सादा श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया गया। सीमित संख्या में सोसायटी के सदस्यों द्वारा मोहम्मद रफी साहिब की तस्वीर पर फूल अर्पन करके श्रद्धांजली भेंट की गई। बिल्कुल सीमित समय के कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण तौर से कोरोना महामारी से बचाव के सम्बंधी सावधानियों की पालना करते हुए, मास्क पहनकर, सामाजिक दूरी बना कर सभी नियमों की पालना की गई।

Advertisements

सोसायटी के चेयरमैन डा. मोहम्मद ज़मील बाली ने मोहम्मद रफी को श्रद्धांजली भेंट करते हुए कोरोना महामारी के बारे में विशेष तौर पर जानकारी दी तथा कोरोना के भयानक प्रभाव से बचने सम्बंधी सावधानियों तथा नियमों की अच्छी तरह से पालना करने की प्रेरणा दी। सोसायटी के संस्थापक प्रधान गुलज़ार सिंह कालकट ने संगीत जगत के महानतम फनकार तथा युग पुरुष मोहम्मद रफी साहिब के जीवन तथा उनके सफल संगीतमय सफर के बारे में जानकारी देकर उनको श्रद्धांजली भेंट की। इस अवसर पर सीनियर उप-प्रधान अवतार सिंह, महासचिव जतिंद्र सिंह मानकु, महासचिव कशिश होशियारपुरी, डा. विजय शर्मा संयोजक, प्रो.अमन संगीतकार, हंसराज मैनेजर, संजीव तलवाड़ तथा सुखचैन राये आदि उपस्थित थे। उर्दु ज़ुबान के नामवर शायर जनाब कशिश होशियारपुरी ने इस अवसर पर मोहम्मद रफी की याद को समर्पित उचित तथा भावपूर्ण रचनाऐं पेश करके कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

डा. विजय शर्मा, प्रो. अमन, जी.एस.कालकट तथा संजीव तलवाड़ आदि ने मोहम्मद रफी साहिब के सदा-बहार नगमें पेश करके माहौल को रफीमय बना दिया। कुल मिला कर कोरोना से बचाव सम्बंधी साबधानियों तथा सरकारी नियमों की पूरी तरह से पालना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here