माहिरों ने बताए आपदा प्रबंधन के गुण

aag-lagne-ki-surat-se-niptne-ke-dhang-bataye

रिपोर्ट: पंडित जी।
टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल टांडा (शहबाज़पुर) प्रबंधन की ओर से आगजनी की दुर्घटना घटने पर बचाव संबंधी विशेष सिखलाई वर्कशाप का आयोजन करवाया गया। संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू व सीईओ रूपकंवल कौर के दिशानिर्देशों पर प्रिंसिपल राकेश शर्मा के नेतृत्व में वर्कशाप दौरान विद्यार्थीओं को आग लगने पर बचाव के तरीके बताए गए। वाइस प्रिंसिपल मनीषा संगर व संजीव शर्मा ने विद्यार्थीओं को बताया कि गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओ में काफी बढ़ोतरी होती है। स्कूल मे जगह-जगह तथा बसों में आग बुझाऊ यंत्र लगाए हुए हैं। आग लगने पर बचने के लिए समझदारी के साथ इन

Advertisements

यंत्रों का प्रयोग किया जाता है। साथ ही रेत तथा पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दौरान विद्यार्थीओं को बनावटी आग लगा कर आग भुजाऊ यंत्र, रेत तथा पानी के इस्तेमाल संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई। आज में फंसे व्यक्ति को निकालने का तरीका भी विस्तारपूर्वक समझाया गया। इस दौरान प्रबंधक करनजीत, तरन सैनी, बिक्रमजीत, जगबंधन, गुरदयाल, हरप्रीत कौर, दिव्या, नवजोत व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here