ग्रामरक्षा दल ने सरकार पर लगाया शोषण का आरोप, किया पुतला फूंक प्रदर्शन

बछवाड़ा/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। प्रखंड मुख्यालय स्थित झमटिया ढ़ाला पर अपनी मांगो को लेकर ग्रामरक्षा दल के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न अवस्था में अपनी मांगो को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, मुख्यमंत्री के पुतले को झमटिया ढ़ाला होते हुए झमटिया घाट और फिर झमटिया ढ़ाला स्थित एनएच-28 पर प्रदर्शन करते हुए लाकर पुतले को जलाया गया। इस दौरान ग्रामरक्षा दल सह पुलिस मित्र के प्रदेश अध्यक्ष सिकंन्दर पासवान ने कहा कि वह करीब 2012 से अपने-अपने थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष के निर्देश पर संध्या प्रहरी, रात्री प्रहरी, जुआ बंदी, बाल विवाह समेत अन्य कार्यो में सहयोग प्रदान करते रहे है।
 
कार्य के दौरान उन्हें कमान भी दी जाती है लेकिन आजतक उन्हें दैनिक भत्ता या दैनिक मजदुरी नही दी जाती। उन्होने कहा कि एक तरफ बिहार सरकार के द्वारा ये घोषणा की जाती है कि बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है लेकिन वह पूरे बिहार में 38 से 40 हजार ग्रामरक्षा दल के कर्मी वर्ष 2012 से वह बेरोजगार है। विभाग द्वारा लाठी, वर्दी, टॉर्च दी गई है, लेकीन पेट में उन्हें अनाज नही मिल रहा। जिस कारण उनके व उनके परिवार कि स्थिति दयनीय होती जा रही है। इस मौके पर उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। वहीं, ग्रामरक्षा दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगो को लेकर अंचलाधिकारी से मिलकर मांग पत्र सौपा। मौके पर जिलाध्यक्ष मो.रब्बान, संयोजक कैलाश शाह, महामंत्री जितेन्द्र पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अजय सहनी, मंत्री सज्जन पासवान, मिडिया प्रभारी संजय कुमार, शीत कुमार, राकेश, फुलेना, मोहन, रविन्द्र, भुल्लू, जितेन्द्र समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here