समाजसेविका कुसुम ठुकराल ने लाइब्रेरी में किताबें व कॉपियां दान देकर मनाया बेटी सानिया का जन्मदिन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विद्या इंसानी जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। इसके बिना इंसान का जीवन अधूरा है। उक्त बात समाजसेविका कुसुम लता ठुकराल ने जन्मदिन के नाम पर बड़ी-2 पार्टियां की प्रथा को तोड़ते हुए अपनी बेटी सानिया ठुकराल का जन्मदिन मैया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम लाइब्रेरी में बच्चों के लिए किताबें व कापियां दान करके मनाते समय कही। उन्होंने कहा कि विद्या दान को हमारे शास्त्रों में महादान कहा गया है।

Advertisements

उसी सनातन पद्धति का अनुसरण करते हुए उन्होंने यह किताबें और कॉपियां उन बच्चों के लिए दी हैं जिन्हें इनकी जरूरत है। मैडम कुसुमलता ने लोगों से अपील की मंदिर की लाइब्रेरी जरूरतमंद बच्चों के लिए पिछले 2 साल से कार्य कर रही है इसलिए आप भी अपने बच्चों का जन्मदिन कुछ इसी तरह से मनाएं। इस मौके पर सानिया ठुकराल, मैडम ज्योति वर्मा ,मान्या ठुकराल, आराधना वर्मा, संजीव भारद्वाज, अनमोल सूद, सचिन सिंगा, और एमसीएस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव ठुकराल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here