एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता और सिया खुल्लर की हत्या के आरोप में सिया के पति आशीष सहित तीन पर मामला दर्ज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दिवाली की रात संदिग्ध परिस्थितियों में कार में जिंदा जलकर मृत्यु का ग्रास बने एडवोकेट भगवंत किशोर गुप्ता एवं उनकी सहायक एडवोकेट सिया खुल्लर के मामले में थाना माडल टाउन पुलिस ने सिया के पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 302, 201, 120-बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। स्व. भगवंत किशोर गुप्ता के बेटे सुमनिंदर गुप्ता निवासी माडल टाऊन, होशियारपुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वह एडवोकेट की प्रैक्टिस करता है। 14 नवंबर 2020 को उसके पिता व उनकी सहायक एडवोकेट सिया खुल्लर उर्फ गीतू पत्नी आशीष कुशवाहा निवासी विक्रम एनक्लेव होशियारपुर को उनकी कार में जला दिया गया था तथा जिसे हादसा दिखा दिया गया था। उसने बताया कि सिया खुल्लर की उसके पति आशीष के साथ अनबन रहती थी।

Advertisements

उसके पिता ने इनका कई बार समझौता करवाया था। सिया खुल्लर का पति आशीष कुशवाहा अकसर ही सिया खुल्लर को मारने की धमकियां देता रहता था तथा 13 नवंबर को आशीष कुशवाहा अपनी पत्नी सिया खुल्लर के पास होशियारपुर आया हुआ था। उस दिन आशीष कुशवाहा ने सिया खुल्लर के साथ बहुत लड़ाई झगड़ा किया था। जिसमें उसके पिता ने सिया खुल्लर व आशीष कुशवाहा को समझाया था। पर आशीष कुशवाहा ने उसके पिता को भी गाली गलौच करके धक्के देकर बाहर निकाल दिया था व सिया खुल्लर व उसके पिता को मारने की धमकिया दी थी।

उसने बताया कि उसने अपने तौर पर छानबीन की तो पता लगा कि आशीष कुशवाहा ने अपने दोस्त सुनील कुमार तथा राहुल कुमार उर्फ कपिल निवासी मंगलौर बुलंद शहर दिल्ली को बुलाकर 14 नवंबर 2020 को उसके पिता भगवंत किशोर गुप्ता व उनकी सहायका एडवोकेट सिया खुल्लर की हत्या करके उनके शव उनकी सलैरियो कार में डालकर उसे हादसा दिखाते हुए कार में आग लगा दी थी। आशीष व उ,सके साथियो ने पूरी योजना के तहत उसके पिता भगवंत किशोर गुप्ता व सिया खुल्लर की हत्या करके शवों को खुर्द-बुर्द करने के लिए सब कुछ किया था। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here