शानदार रहा हिज एक्सीलैंट स्कूल एवं कोचिंग सैंटर का बारहवीं का नतीजा

exillent-students-his-coaching-center-hoshiarpur-12-result-2017

-इस बार लड़कियों ने मारी बाजी, +2 के होनहार छात्रों की नजरें अब अगले लक्ष्य की ओर-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बारहवीं के छात्रों ने शानदार नतीजा लाकर हिज एक्सीलैंट स्कूल एवं कोचिंग सैंटर का नाम एक बार फिर रौशन कर दिया है। पंजाब स्कूल बोर्ड के आए नतीजे पर कोचिंग सैंटर के एम.डी. डा. अशीष सरीन ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस बार 38 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर सैंटर का नाम चमकाया है। जिसमें लड़कियों ने बाजी मारते हुए अपने मां-बाप व सैंटर का नाम भी रौशन किया है। बारहवीं में पहले स्थान पर आने वाली छात्रा जसलीन कौर ने 93 प्रतिशत, दूसरे नंबर पर रवतेज कौर ने 92 प्रतिशत, तीसरे नंबर पर सिमरजीत कौर व राजविंदर ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। लडक़ों में

Advertisements

अनमोल झा ने 88 प्रतिशत अंक लेकर पहला स्थान, विक्रांत कुमार 87 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे तथा इंद्रप्रीत सिंह 86.5 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा जसलीन कौर, किरन सैनी, अभिनंदन, सिमरनदीप अत्तरी, अनिकेत शर्मा, मनीशा, प्रभजोत कौर, राजविंदर, इंद्रप्रीत व विक्रांत चौधरी ने भी 85 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। 87 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल करने वाले ऑटो चालक के बेटे विक्रांत ने भी यह सिद्ध कर दिया है कि हालात कैसे भी हों अगर सच्ची लग्न व मेहनत से पढ़ाई की जाए तो सफलता खुद कदम चूमती है। डा. अशीष सरीन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समूह स्टॉफ एवं बच्चों की कड़ी मेहनत के चलते इतना शानदार नतीजा रहा है। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर सैंटर इंचार्ज प्रो. एस.एम. धवन एवं कआर्डिनेटर गुलशन नरुला भी मौजूद थे और उन्होंने भी विद्यार्थियों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here