चुनाव अधिकारी हरीश कुमार ने घर-घर सर्वे तथा विशेष संशोधन 2022 के फार्मों का किया निरीक्षण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशों पर मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब के विभाग के चुनाव अधिकारी हरीश कुमार द्वारा होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र 043 मे वोटर वेरिफिकेशन के चल रहे घर घर सर्वे तथा विशेष संशोधन 2022 के फारमो का निरीक्षण किया | इस संबंधी सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजरो को निर्देश दिए गए कि इस काम को समय पर तथा सही तरीके से पूरा करना सुनिश्चित बनाया जाए | इलेक्ट्रोल रोल को बिल्कुल ठीक बनाने के लिए सभी फार्म सही भरे जाए | शिफ्टेड तथा मृतक वोटरों की बोट काटने के लिए योग्य कार्रवाई करने तथा  वोटों में संशोधन की कार्रवाई भी ठीक तरीके से करने को कहा |

Advertisements


उन्होंने कहा कि इसके अलावा हल्का स्टाफ को हलके के इआरओ  लॉगिन में से किसी भी तरह डेमोग्राफिक , सिमिलर एंट्री, लॉजिकल एरर तथा रिपीटेड एपिक आदि त्रुटियों को तुरंत संशोधित  किया जाए|  इस मौके पर उन्होंने बीएलओ द्वारा संशोधन के लिए प्राप्त फार्म का निपटारा भी साथ ही साथ करने के निर्देश दिए|  इस मौके पर सहायक चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी लवदीप सिंह , चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर , इलेक्शन सेल के सदस्य कुलदीप राय,  अंकित शर्मा , हनीश भल्ला,  रानी बाली तथा संदीप कौर भी उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here