स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीलिया ग्रस्त लोगों से की भेंट, जल्द विशेषज्ञों की टीम देगी सेवाएं: पूर्व पार्षद धीर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस नगर निगम कमिशनर आशिका जैन को पूर्व पार्षद एवं एआईसीसी के एससी डिपार्टमैंट के अमृतसर/जालंधर के कोआर्डिनेटर सुदर्शन धीर एवं पार्षद प्रदीप बिट्टू द्वारा वार्ड 37 एवं 38 में पीलिया की बीमारी फैले होने संबंधी जानकारी दी गई थी। जिस पर उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया था। इस बारे में जानकारी देते हुए धीर ने बताया कि कमिशनर आशिका जैन ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जहां पीने वाले पानी की जांच करवाई वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी वार्डों में जाकर जांच के निर्देश दिए थे। इस पर जिला एपोडामोलाजिस्ट अधिकारी डा. सैलेश कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले के पीलिया ग्रस्त लोगों से भेंट की और उन्हें हर संभव इलाज का भरोसा दिया तथा बताया कि जल्द ही विभाग के विशेषज्ञों की टीम उनसे आकर मिलेगी व सेवाएं प्रदान करेगी।

Advertisements

धीर ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में होशियारपुर में नगर निगम द्वारा जहां लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग भी पूरी सतर्कता के साथ सेहत सुविधाएं देने को प्रयासरत है। इस अवसर पर पार्षद प्रदीप बिट्टू ने कहा कि वार्ड वासियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए वह 24 घंटे उनकी सेवा में हाजिर हैं तथा वार्ड की जो भी समस्या होगी उसे दूर करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आए अजय कुमार व विनोद कुमार का धन्यवाद किया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here