आये दिन मन्त्रियों और अधिकारियों की हो रही गिरफ्तारियां सिद्ध करती हैं कि पंजाब में भ्रष्टाचार है ज़ोरों पर: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी के प्रधान लोकल बाडी सैल जि़ला होशियारपुर की अध्यक्षता में मीटिंग हुई जिसमें पंजाब की मौजूदा स्थिति के बारे में विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर कर्मवीर बाली ने कहा कि पंजाब के उच्चाधिकारी पंजाब के मुख्यमन्त्री भगवन्त मान को सिर्फ हास्य कलाकार के इलावा कुछ नही समझते और उनके दिए गये आदेशों को हल्के में लेते हैं जिसकी वजह से पंजाब की कानून व्यवस्था की स्थिति डांवाडोल बनी हुई है। आये दिन मन्त्रियों और अधिकारियों की भ्रष्टाचार में हो रही गिरफ्तारियां सिद्ध करती हैं कि पंजाब में भ्रष्टाचार ज़ोरों  पर है। आये दिन नशे के बारे में हो रही गिरफ्तारियों से पता चलता है कि नशे का कारोबार ज़ोरों पर है।

Advertisements

गैंगस्टरों केा आधुनिक हथियार पहुंचना और फिरौतियों की मांग ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। आज पंजाब की जनता अपने किये फैसले से पछता रही है और अपने आपको ठगा से महसूस कर रही है। पंजाब की जनता सोचने पर मजबूर हो गई है अगर पंजाब में डबल इंजन सरकार बनाई होती और बी.जे.पी. को समय दिया होता तो आज पंजाब पर चढ़ा कर्जा माफ होता, पंजाब की जनता भय मुक्त होती, नशे का कारोबार ठप्प हो गया होता और बी.जे.पी. की सरकार बनने से आफिसरों पर दबदबा होता। पंजाब की जनता ने जो उम्मीदें आम आदमी की सरकार से लगाईं थी वो पूरी नहीं हो रही। इस अवसर पर चेयरमैन नवल किशोर कालिया, जनरल सचिव नरिन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, विद्या भूषण, गुड्डू सिंह, निर्मल सिंह, आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here