तरसेम दीवाना के सर पर दोबारा से सजा ’बेगमपुरा टाइगर फोर्स’ के चेयरमैन का ताज 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सतगुरु रविदास महाराज जी और बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जी के आशीर्वाद से सरबत के भले के मिशन को समर्पित संस्था ’बेगमपुरा टाइगर फोर्स’ जो कि लंबे समय से दबे-कुचले लोगों पर अत्याचार के विरोध में संघर्ष कर रही है के पुनः चुनावों संबंधी जनरल बॉडी की एक विशेष सभा की एक विशेष सभा किकरां दी बसी  नज़दीक सूद फार्म में आयोजित की गई जिस में संगठन के विभिन्न जिलों, सर्कलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए तथा इस समय जसविंदर सिंह जौली पंजाब अध्यक्ष अंबेडकर सेना यूनाइटेड, जत्थेदार बाबा लखवीर सिंह तरना दल मिसल शहीदां, गुरनाम सिंह सिंगड़ीवाला जिला महासचिव शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर), अमित सुमन महासचिव पंजाब अंबेडकर सेना यूनाइटेड और साई गीता शाह कादरी शामिल हुए। इस समय संगतों के भारी इक्ठ  में जनरल बॉडी ने जैकारों की गूंज में तरसेम दीवाना को बेगमपुरा टाइगर फोर्स का दोबारा से सर्वसम्मति से राष्ट्रीय चेयरमैन और कृष्ण लाल बलिएवाल को राष्ट्रीय उपचेयरमैन चुना और बाकी पदाधिकारियों को भी सर्वसम्मति से चुना गया।

Advertisements

इस समय धर्मपाल साहनेवाल को संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा बीरपाल ठरोली को पंजाब अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर कृष्ण लाल रतनगढ़ सीनियर उपप्रधान पंजाब, संजीव कुमार अतोवाल महासचिव पंजाब, दलवीर चंद लुधियाना सचिव पंजाब, डॉ. सुरिंदर जक्खु उपप्रधान पंजाब, परमजीत मल जिला प्रधान जालंधर, बलबीर सिंह हलका प्रधान माछीवाड़ा, गुरनाम सिंह सलाहकार पंजाब, हंस राज असलमाबाद प्रधान दोआबा, जतिंदर सिंह जस्सा नंदन इंचार्ज दोआबा, सुरिंदर कुमार हैप्पी जिला प्रधान,चरणजीत डाडां जिला इंचार्ज, अशोक कुमार बस्सी कलां जिला उपप्रधान,रेशम बजवाड़ा जिला महासचिव, मुलखराज जिला सचिव, चंद्रपाल हैप्पी साईं जिला मीडिया इंचार्ज, नरेश कुमार शहरी प्रधान, सुशांत मंनन शहरी उपप्रधान, गुरप्रीतपाल गोपा शहरी उपप्रधान, स्वर्ण सिंह शहरी इंचार्ज, बिशनपाल शहरी सचिव अशोक कुमार चौहल, शहरी सचिव,हरविंदर डाडां ब्लॉक प्रधान, मंजीत डाडां उपप्रधान, अमनदीप सिंह ब्लॉक महासचिव, मनीष कुमार ब्लॉक सचिव, रामजी लाल गांव डाडां प्रधान आदि कि नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई।

इस अवसर पर  कार्यकताओं के भारी इक्ठ को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना ने विश्वास दिलाया कि वह पहले से भी अधिक सम्मर्पित हो कर  समाज भलाई के लिए डट कर काम करेंगे तथा उन्होने कहा कि आने वाले दिनों में गांवों, शहरों और  कस्बों में संगठन का और भी विस्तार किया जाएगा। इस समय प्रिंस वालिया, भाई सुरजीत सिंह निहंग, भाई परमजीत सिंह निहंग, भाई गुरदीप सिंह निहंग, अश्वनी शर्मा, जस्सा नंदन, भूपिंदर कुमार बद्धन, नेकू अजनोहा, हैरी और प्रवेश आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here