
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा नेता संदीप संधू उर्फ बब्बू संधू पर हमला होने का समाचार प्राप्त हुआ है तथा बताया जा रहा है कि हमलावर ने उस पर गोली भी चलाई जोकि उनके पास से होती हुई गुजर गई। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी। जानकारी देते हुए बब्बू संधू ने बताया कि वह ठेकेदारी का काम करता है तथा उसने आदमवाल रोड पर कुष्ट आश्रम के आगे किसी का मकान बनाया था तथा मकान मालिक द्वारा पैसे की काफी अदायगी कर दी गई थी तथा थोड़े पैसे रहते थे।

वे वहीं पैसे लेने गया था कि मकान माकिल ने उनके साथ झगड़ा शुरु कर दिया था इसी दौरान उसके बेटे ने अपने लाइसेंसी असले से उस पर गोली चला दी। गोली उनके पास से निकल गई तथा उनका बचाव हो गया। दूसरी तरफ मकान मालिक का कहना है क झगड़ा बब्बू ने शुरु किया तथा गोली चलाए जाने की बात से उन्होंने इंकार किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी थी और दोनों पक्षों को थाना सदर ले जाया गया था। पुलिस के अनुसार गोली चलाए जाने संबंधी सीसीटीवी फुटेज देखने उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है तथा अगर गोली चलाए जाने की बात सामने आती है तो कानून अनुसार कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा।
