अज्जोवाल स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उप जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी धीरज विशिष्ट तथा प्रिंसिपल वैशाली चड्डा के मार्गदर्शन में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। इस मौके पर लेक्चरर शरणदीप कौर, लेक्चरर संदीप कुमार सूद,रजनीश, हरमीत कौर, किशोर लाल तथा मोनिका कंवर ने बच्चों को योगासनों के प्रति प्रेरित किया। इस मौके पर लेक्चरर संदीप कुमार सूद ने कहा कि जिन बीमारियों का इलाज किसी भी पद्धति में आसान नहीं है उसका इलाज योग के कुछ आसनों द्वारा ही किया जा सकता है। केवल मात्र नेति करने से गर्दन के ऊपर के भाग के कई रोगों को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज पश्चिमी देश योग के महत्व को समझ कर इसे अपनाने लगे हैं।

Advertisements

भारत जोकि ऋषि-मुनियों की धरती है तथा योग की विद्या भी ऋषि-मुनियों द्वारा दी गई है मे आज भी कई लोग अपनी व्यस्त जिंदगी में से योग के लिए समय नहीं निकाल पा रहे। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को शुरू से ही योग की तरफ लगाना चाहिए ताकि वह लंबी आयु तक निरोग रह सके। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री माननीय भगवंत मान की जालंधर में हुई सीएम की योगशाला में उमड़ा जनसमूह इस बात का प्रतीक है कि लोग योग के महत्व को समझ कर इसे अपनाने के लिए आगे आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ समय निकालकर हमें रोज योग के कुछ आसन जरूर करनी चाहिए, लेकिन केवल देखकर नहीं बल्कि किसी से सीख कर आसन करने चाहिए। इस मौके पर राजेंद्र पाल सिंह, रूप कुमार जैन, मनीष शर्मा सहित स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here