गांव-गांव शहर शहर में जवानी को संभालें हमारे संतजन: लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि पंजाब प्रांत में नवयुवक नशों में फंस रहे हैं। सीमा क्षेत्रों में धर्म परिवर्तन का काम बहुत गति से हो रहा है। धर्म परिवर्तन के लिए लोगों की गरीबी, अनपढ़ता, मजबूरी का लाभ उठाकर उन्हें रोटी और दवाई दिखाकर उन्हें ईसाई बनाया जा रहा है। पंजाब के नवयुवक नशों की दलदल में फंसे हैं। हर रोज किसी न किसी गांव या शहर में नशे के कारण मारे गए युवकों की चिता जलती है और शेष देश छोडक़र विदेश भाग रहे हैं।

Advertisements

ऐसे में देश के विशेषकर पंजाब के संतों, धर्म गुरुओं, मंदिरों, मठों के स्वामी संतों से यह अपील है कि अपना दिल भी खोलें और दरवाजे भी। उन लोगों को संभालिए जो मजबूरी के कारण धर्म बदलने को विवश हैं और उन बच्चों को भी सही रास्ता दिखाएं जो नशों में फंस रहे हैं, अपराध की दुनिया की ओर जा रहे हैं और देश छोडक़र भी जाने की तैयारी में हैं। याद रखिए जब जब संत मठों, मंदिरों से निकलकर जनता के बीच आए हैं तभी हमारे देश का कल्याण हुआ है। केवल अपने अपने बढिय़ा भवनों में बैठ कर बढिय़ा भोजन प्रसाद खाने से और जनता के भूखे रह जाने से देश का कल्याण नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here