देश के लिए खतरा हैं आप विधायक अमनउल्ला खान जैसे लोग:शेरे पंजाब सिंह

vhp23

-विहिप और बजरंग दल ने फूंका आप विधायक और दिल्ली के मुख्यमंत्री का पुतला-
होशियारपुर। दिल्ली विधानसभा में आप विधायक द्वारा हिन्दू हृदय सम्राट स्व. अशोक सिंघल जी को आतंकवादी कहे जाने का हिन्दू संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। इसके विरोधास्वरूप आज बजरंग दल ने जिला संयोजक विशाल वर्मा व जिला सुरक्षा प्रमुख नीरज हंस की अगुवाई में घंटाघर चौक पर आप विधायक अमनउल्ला खान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश सहमंत्री रविंदर अग्रवाल, संपर्क प्रमुख कमलजीत सेतिया, बजरंग दल के विभाग प्रमुख शेरे पंजाब सिंह व जिला प्रभारी जसवीर सिंह शीरा विशेष तौर से मौजूद थे। इस मौके पर रविंदर अग्रवाल व कमलजीत सेतिया ने कहा कि आप विधायक अमनउल्ला खान ने श्री सिंघल जी पर की गई टिप्पणी के लिए उसे तथा केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने देश की एकता व अखण्डता के लिए कार्य किया एवं देश के हिन्दुओं को जागरूक किया हो ऐसे महान व्यक्ति की तुलना आतंकियों से करना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे विधायक को सदन में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। केजरीवाल को चाहिए कि अपने विधायक पर कार्रवाई करते हुए उसे पार्टी से निकालें। इस दौरान शेरे पंजाब सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है और अब उसकी बातों का सत्य लोगों के सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि देश के विकास व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की बात करने वाली आम आदमी पार्टी के विधायकों की मानसिकता कितनी छोटी एवं औछी है इस बात का सबूत अमनउल्ला खान ने सिंघल जी को आतंकी कहकर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में ऐसे विधायक हों वह देश की एकता व अखण्डता के लिए बड़ा खतरा हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि ऐसे विधायकों पर वह अपने स्तर पर भी कार्रवाई करे ताकि कोई विधायक ऐसे गरिमामय पद पर होते हुए समाज को तोडऩे वाली भाषा का प्रयोग न करे। इस दौरान जसवीर शीरा ने अमनउल्ल खान द्वारा स्व. सिंघल जी को आतंकी कहने की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई हक नहीं है अत: उन्हें खुद ही यहां से चले जाना चाहिए। शीरा ने कहा कि खान की इस बात से समस्त हिन्दू समाज को आघात पहुंचा है और दिल्ली के मुख्यमंत्री को न केवल इसके लिए माफी मांगनी चाहिए बल्कि अपने विधायक पर कार्रवाई भी करनी चाहिए ताकि सदन की मर्यादा बनी रहे। नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर केजरीवाल व खान ने माफी न मांगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर हरभजनपाल सिंह अरोड़ा, चांद शर्मा, राहुल धीमान, विजय लाचोवालिया, चरनजीत, पवन, कमल सैनी, दीपक दीपू, सोनू, साहिल ठाकुर, रिक्की, सहनीत सिंह, अजय धीमान, रोहित कुमार, गुरप्रीत सिंह, राहुल शर्मा, रिशव सैनी, कंवर, हंसी, अमन, राजू, शिवम, विमल, रोहित, मनदीप जज, कुलदीप कुमार, सन्नी कुमार, दीपक सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here