हिमाचल प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। मनाली-कुल्लू नेशनल हाईवे पर बाहनु के समीप एक निजी बस पलटकर सड़क से नीचे ब्यास नदी किनारे गिर जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस हादसे में करीब 12 लोगों के घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी मुकेश राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।