आतंकियों की मदद करने वाला मास्टरमाइंड हाजी लतीफ समेत 9 गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर (द स्टैलर न्यूज़)। पुलिस को आतंकियों के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। कठुआ से डोडा तक सक्रिय आतंकियों की मदद करने वाले मास्टरमाइंड समेत नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कठुआ के अंबे नाल का रहने वाला मोहम्मद लतीफ उर्फ हाजी लतीफ ही मुख्य सरगना है। वह आतंकियों का नेटवर्क चला रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में हाजी लतीफ का बेटा लियाकत, भाई नूरानी निवासी जुथाना व अन्य भी शामिल हैं। मिली जानकारी मुताबक लतीफ पाकिस्तान के साथ मिलकर देश के खिलाफ साजिश रच रहा था। इस बात का खुलासा हीरानगर के सैडा सोहल में 11-12 जून को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान हुआ।

Advertisements

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबक लतीफ मुठभेड़ कर आने वाले आतंकियों के लिए गाइड का काम करता था। लतीफ अब तक 20 से अधिक आतंकियों को घुसपैठ के बाद सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा चुका है। इस संबंधी एडीजीपी आनंद जैन ने बताया कि लतीफ को उधमपुर-कठुआ-डोडा जिलों के पहाड़ों और जंगलों की ऊपरी पहुंच में कैलाश पर्वत के आसपास की जानकारी है। वह इलाके में ओजीडब्ल्यू के पूरे नेटवर्क का सरगना है। इलाके से गुजरने वाले आतंकियों के समूहों के लिए गाइड आदि के रूप में काम करता था। लतीफ ने आतंकियों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने, उनके लिए खाने पीने का सामान मुहैया कराने के लिए दूसरे लोगों को अपने साथ जोड़ा। किसी को 500 तो किसी को हजार रुपये देकर उनसे आतंकियों के लिए सामान जमा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here