पीयू छात्रसंघ चुनाव: सीवाईएसएस के उम्मीदवार प्रिंस चौधरी ने अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति (सीवाईएसएस) के उम्मीदवार प्रिंस चौधरी ने वीरवार को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा।  नामांकन के दौरान सीवाईएसएस के कई छात्र नेता और संगठन से जुड़े सैकड़ों छात्र मौजूद थे। प्रिस चौधरी पंजाब यूनिवर्सिटी कैंपस के कानून विभाग के छात्र हैं। वह एलएलएम की पढ़ाई कर रहे हैं। छात्र संघ चुनाव के मध्य नजर सीवाईएसएस ने अपने संगठन का भी विस्तार किया है। अमृतपाल सिंह ढिल्लों को प्रेसिडेंट, रजत कंबोज को चेयरमैन, आर्यन कंबोज को पार्टी प्रेसिडेंट, दिपांशु को पार्टी चेयरमैन, ऋतविज चौबे को वाइस प्रेसिडेंट, विशाल को वाइस चेयरमैन, उदयवीर धालीवाल को ऑल कॉलेज प्रेसिडेंट, वतनवीर सिंह को वर्किंग प्रेसिडेंट, प्रभनूर को पार्टी इंचार्ज और कंवलप्रीत जज को चीफ पेट्रोन नियुक्त किया गया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here