किड्स पब्लिक स्कूल की छात्रा अनिष्का डोगरा ने अंडर 14 प्रदेश फैंसिंग मुकाबले में बनाया स्थान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हाल ही में आउट डोर स्टेडियम में संपन्न हुईं जिला स्तरीय खेलों में फेंसिंग में अंडर 14 में विजय प्राप्त करके प्रदेश स्तर के खेल मुकाबलों में जगह बनाने वाली किड्स पब्लिक स्कूल की छात्रा अनिष्का डोगरा को प्रिंसिपल आरती सूद मेहता ने बधाई देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर प्रिं. मेहता ने कहा कि अनिष्का ने पहले भी फैंसिंग में अच्छा प्रदर्शन करके स्कूल एवं शहर का नाम रोशन किया था।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इस खेल से जुड़े संसाधनों की कमी होने के बावजूद भी खिलाड़ियों द्वारा बढ़िया प्रदर्शन किया जा रहा है तथा सरकार को चाहिए कि वह इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर भी ध्यान दे ताकि हमारे खिलाड़ी देश विदेश में होशियारपुर, अपने कोच साहिबान तथा अध्यापकों का नाम रोशन कर सकें। इस दौरान उन्होंने प्रदेश स्तरीय खेलों में और भी बढ़िया खेल कौशल का प्रदर्शन करने की अनिष्का को प्रेरणा एवं शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here