आजादी के बाद भी कंडी क्षेत्र विकास से कोसों दूर: लक्की ठाकुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जिला होशियारपुर की तरफ से सेना का विस्तार करते हुए रणजीत राणा को कंडी क्षेत्र से करणी सेना के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस मौके पर यूवा करणी सेना के कंडी क्षेत्र के अध्यक्ष डा. अरविंद ठाकुर भी मौजूद थे। अरङ्क्षवद ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रत्येक ब्लाक, कस्बे, शहर और गांव में अपना विस्तार करके संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि श्री राणा राजपूत सभा को छोड़ करणी सेना में शामिल हुए हैं, जिनका सभी ने स्वागत किया है।

Advertisements

ठाकुर रणजीत राणा राजपूत करणी सेना कंडी के अध्यक्ष नियुक्त

इस मौके पर लक्की ठाकुर ने कहा कि आज़ादी के बाद से लेकर अब तक कंडी का इलाका शिक्षण संस्थाओं की कमी, पिछड़ापन, रोजगार की कमी, नशों की मार के चलते आर्थिक रुप से पिछड़ा हुआ है और गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसा लगता है कि कंडी क्षेत्र विकास से कोसों दूर है और बड़े-बड़े दावे करने वाले नेताओं का ध्यान इस तरफ नहीं जाता। जिसके चलते लोग समस्याओं भरा जीवन जीने के मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा भाईचारे के उत्थान एवं सामाजिक कार्यों के साथ-साथ धार्मिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रभात ठाकुर, मीडिया इंचार्ज अशोक राजपूत, मोंटी ठाकुर, अश्विनी ठाकुर जंगली, दीपक गुलेरिया, गोङ्क्षबद जसवाल, नन्नु ठाकुर, विक्रम ठाकुर, दङ्क्षवद्र डडवाल, डिम्पी डडवाल, काका पंडित, प्रशांत डडवाल, रमन ङ्क्षसह, बब्बू होशियारपुर, जसकरण ङ्क्षसह, कोटी व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here