मनजीत सिंह ने जरुरतमंद को इलाज हेतु की राशि भेंट

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। प्रवासी भारतियों की और से चलाई जा रही समाज सेवी संस्था भाई घनैया जी सेवा पंथी दल के पंजाब के सेवादार भाई मनजीत सिंह ने सुलतानपुर के एक अस्पताल में इलाज अधीन गांव मानपुर निवासी सरबजीत कौर के इलाज के लिए 10100 की सहायता राशि भेंट की। सरबजीत कौर के पति नरिंदर कुमार को यह वित्तीय सहायता भेंट करते हुए भाई मनजीत सिंह खालसा ने बताया भाई घनैया सेवा पंथी दल के ज़रिए प्रवासी पंजाबी हर महीने दो या तीन मरीज़ों के इलाज के लिए सहायता भेजते हैं।

Advertisements

इस अवसर पर मौजूद नगर कौंसिल टांडा के प्रधान हरी कृष्ण सैनी ने सेवा पंथी दल और भाई मनजीत सिंह के कार्य की सराहना करते हुए कहा मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इस अवसर पर हरी कृष्ण सैनी, इंदरजीत मुल्तानी, तरसेम सिंह, सुखदीप सिंह, गुरपाल सिंह सैनी, हरमनजोत सिंह, मनमोहन सिंह, रमनदीप सिंह, भुविन्दर सिंह, सिमरन सिंह, हरभजन सिंह, आकाश भट्टी इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here