होशियारपुर की हरियाली को बचाना और बढ़ाना हम सभी का फर्ज: निगम कमिशनर बलबीर राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की तरफ से प्रधान व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में वन महोत्सव का आयोजन मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णों धाम में प्रधान शाम लाल एवं सदस्यों के सहयोग से किया गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि बलवीर राज सिंह कमिशनर नगर निगम होशियारपुर तथा विशेषातिथि के तौर पर सहायक कमिशनर संदीप तिबाड़ी उपस्थित हुए। संस्था सदस्यों ने मेहामनों का मंदिर पहुंचने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

Advertisements

इस अवसर पर मुख्यातिथि बलवीर राज सिंह ने कहा कि अन्य शहरों के मुकाबले होशियारपुर में हरियाली ज्यादा है तथा इसे बनाए रखना व और बढ़ाना हम सभी का फर्ज है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद व अन्य कई ऐसी संस्थाएं हैं जो समाज सेवा के साथ-साथ पर्यावरण की सेवा में अग्रणीय भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्य सराहनीय एवं प्रेरणादायक हैं, जिसका सभी संस्थाओं को अनुसरन करना चाहिए। उन्होंने परिषद सदस्यों को पौधारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ पालीथिन मुक्त होशियारपुर बनाने के लिए चलाई गई मुहिम में भी बढ़चढ़ कर योगदान डालने का आह्वान किया।

भारत विकास परिषद ने संजीव अरोड़ा की अगुवाई में मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम में लगाए पौधे

इस अवसर पर सहायक कमिशनर संदीप तिवाड़ी ने कहा कि शहर का साफ सुथरा एवं हरा भरा रखने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिक का सहयोग जरुरी है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम अपना वातावरण साफ सुथरा रख सकते हैं। जिससे वातावरण शुद्ध होगा और हम सभी बीामरियों से भी बचेंगे। उन्होंने कहा कि भाविप द्वारा समय-समय पर किए जा रहे कार्यों से जहां मानवता का भला हो रहा है वहीं इनके प्रयास पर्यावरण के संरक्षण में भी अहम कदम है।

इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने कहा कि मेहमानों का स्वागत करते एवं कार्यक्रम में पहुंचे हेतु धन्यवाद करते हुए परिषद द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह संस्था भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मानव सेवा के कार्यों में अपना बनता योगदान डाल रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले मानव व पर्यावरण सेवी कार्यों में परिषद का हर सदस्य यथाशक्ति योगदान डालता है। श्री अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही दिवयांग भाई-बहनों एवं बच्चों और बुजुर्गों को कृत्रिम अंग भेंट दिए जाएंगे। उन्होंने निगम कमिशनर एवं सहायक कमिशनर को संस्था की तरफ से निगम द्वारा जनता की भलाई के लिए चलाई जाने वाली मुहिम में पूर्ण योगदान दिए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान मेहमानों एवं परिषद सदस्यों के साथ-साथ मईया जी असी नौकर तेरे के सदस्यों ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम दौरान मंच संचालन जिला सचिव राजिंदर मोदगिल ने किया।

इस अवसर पर जिला सचिव रजिंदर मोदगिल, वरिंदर चोपडा, गौरव गर्ग, एच.के. नक्कड़ा, दीपक मेंहदीरत्ता, शाम सुंदर नागपाल, शाम नरूला, तरसेम मोदगिल, कुलवंत सिंह पसरीचा, राज कुमार मलिक, इंजी. डी.पी. सोनी, दविंदर अरोड़ा, अश्विनी गैंद, कृष्ण गोपाल आनंद, आज्ञापाल सिंह साहनी, अवतार सिंह, बी.एस. रंधावा, नरिंदर सिंह धूर, कुलविंदर सिंह सचदेवा, मास्टर बलवीर सिंह, रमेश भाटिया, प्रो. कमल कपूर, कर्नल ललित विग, पवन अरोड़ा, राजीव मनचंदा, रविंदर भाटिया, विजय अरोड़ा, साजन कुमार, युवा समाज सेवी आयूष शर्मा, जगदीश अग्रवाल, अभिषेक भाटिया, चमन लाल गुप्ता के अलावा मईया जी असी नौकर तेरे के प्रधान शाम लाल, सचिव राजन गुप्ता मिंटू, नरेश चंद्र, अश्विनी शर्मा छोटा, दिनेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, विजय कुमार, वरिंदर शर्मा, नरेश शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here