नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 328 मरीज़ों की हुई जांच

होशियारपर/ टांडा उड़मुड़, रिपोर्ट: रिषीपाल। सीनियर सिटिजऩ वैल्फेयर ऐसोसिएशन की ओर से वेव्ज अस्पताल टांडा में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिवर का आयोजन किया गया। अवतार सिंह मसीती की अगुवाई में लगाए गए इस शिविर का उदघाटन एस.एम.ओ केवल सिंह ने किया। शिविर दौरान दिल के रोगों के माहिर डा. विवेक राणा, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, डा. हरनीत सिंह, डा. प्रभदीप सिंह, डा. जैसमीन कौर, डा. पीयूष सूद, डा. गुरजोत सिंह, डा. गुरप्रीत कौर की टीम ने 328 मरीज़ो का चैकअप कर दवाईयां दी। इस मौके अलग-अलग तरह के मैडिकलै टैस्ट भी किए गए।

Advertisements

शिविर के समापन पर प्रबंधक सेवादारों ने डाक्टरों की टीम को सम्मानित किया। इस मौके महंगा सिंह,जगदीश खरल, जसमेर सिंह, सुखचैन सिंह, अजीत सिंह गोराया, डा . अमृतपाल, प्रताप चंद वासुदेव, मास्टर सुखवीर सिंह, डा. शिव चंद, गुरदीप सिंह, डा. सिमरन, रशपाल जीत सिंह, परमिंदर सिंह, रजिंदर सिंह, डा. स्च्लीन कौर, जसदीप कौर, अमनदीप कौर, राजवीर कौर और बलजिंदर कौर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here