गेहूं की नाड़ को लगाई आग ने गन्ने के खेत को लिया चपेट में, 12 कनाल फसल राख

होशियारपुर/तलवाड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: परवीन सोहल। तलवाड़ा के समीपवर्ती गांव चकमीरपुर में कम्बाइन से गेहूं की कटाई उपरांत खेत में पड़ी नाड़ को आग लगाए जाने से आग ने गांव चंगड़वा में पड़ती गन्ने की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे गेहूं की नाड़ के साथ गन्ने की 12 कनाल भूमि में लगाई गई फसल भी राख हो गई।

Advertisements

गन्ने के खेत के मालिक राजवीर सिंह के अनुसार उन्होंने गांव चंगड़वा में 12 कनाल भूमि में गन्ने की फसल लगाई हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन के पास ही गांव चकमीरपुर में पड़ते रकबे में किसी व्यक्ति ने कम्बाइन से गेहूं की कटाई करवाई हुई थी और उसके द्वारा खेत में खड़ी नाड़ को आग लगा दी गई। उन्होंने बताया कि आग इतनी तेज से फैली कि उसने उनकी गन्ने की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया।

इससे पहले कि आग को बुझाने के प्रयास किए जाते, आग ने उनकी सारी फसल को राख में बदल दिया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि इस संबंधी बनती कार्रवाई करके उनके फसल के नुकसान की भरपाई करवाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here