शिवदेव राव शिशु शिक्षा केंद्र के जरुरतमंद विद्यार्थियों को भेंट की वर्दियां

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। फकीर लाईब्रेरी एडं चैरीटेबल ट्रस्ट मानवता मंदिर होशियारपुर की ओर से शिवदेव राव शिशु शिक्षा केंद्र के विद्यार्थियों को वर्दियां भेंट की गई। इस मौके पर प्रधान ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कहा कि मानवता मंदिर, होशियारपुर या मनुष्य बनो मंदिर की स्थापना बाबा फकीर चंद फकीर चंद जी ने की थी। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने मनुष्य बनो का संदेश दिया और जीवन में शिक्षा के प्रसार एवं प्रचार हेतु कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि मानवता मंदिर की तरफ से चलाए जा रहे शिक्षा केन्द्र के विद्यार्थियों को समय-समय पर जरुरत का सामान मुहैया करवाने के साथ-साथ गरीब एवं जरुरतमंद विद्यार्थियों की फीस भी माफ की जाती है।

Advertisements

इसके साथ-साथ जरुरतमंद बच्चों को सर्दियों एवं गर्मियों की वर्दियां भी भेंट की जाती हैं, जिसके लिए दानी सज्जनों का सहयोग रहता है। उन्होंने बताया कि आज के इस नेक कार्य के लिए मंदिर के परम भक्त जोकि अमेरिका में रहते हैं द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया है। श्री जिम्पा ने बताया कि यह दानी सज्जन ऐसे हैं जिनका सदैव यही कहना होता है कि भलाई के कार्यों के लिए वह हर समय उपलब्ध हैं, मगर उनका नाम कहीं न लिया जाए, क्योंकि उन्होंने जो भी दिया है वे परमात्मा द्वारा ही प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर महासचिव राणा रणवीर सिंह, आचार्य अरविंद, रणजीत शर्मा, विजय डोगरा, विपन जैन, फकीर प्रशाद, प्रिंसीपल टी.आर. शर्मा, वाईस प्रिंसिपल ममता खोसला, कमलेश, मनीता, लखविंदर कौर, पूजा, ज्योति शर्मा व अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here