सी.ए.ए. के समर्थन में आए होशियारपुर वासी, निकाली धन्यवाद रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केंद्र सरकार द्वारा भारतीय नागरिकता अधिनियम बनाकर भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बंगलादेश व अफगानीस्तान तथा अन्य देशों के भारत में रह रहे शरणार्थी हिन्दू, जैन, पारसी, सिख, बौद्ध आदि परिवारों को देश में बसाने का सराहनीय काम किया है। यह कानून बनाने के समर्थन में आज होशियारपुर की धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं द्वारा विशाल धन्यवाद रैली का आयोजन किया गया। शिमला पहाड़ी के समीप स्थित जिन्दू सैनी के कार्यलय से शुरू हुई धन्यवाद रैली शहर के बाजारों से होते हुए फगवाड़ा चौक पर पहुंचकर संपन्न हुई।

Advertisements

धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संस्थाओं ने धन्यवाद रैली में लिया हिस्सा

 

इस मौके पर विभिन्न-विभिन्न संस्थाओं के उपस्थित पदाधिकारियों डा. रमन घई, जिन्दू सैनी, ठाकुर लक्की सिंह, अश्वनी गैंद, अमित आंगरा, राजा सैनी, बलबीर सिंह विर्दी, रविन्द्र अग्रवाल, हरभजन पाल, मोंटी ठाकुर, अश्विनी ठाकुर, चेतन सूद, विवेक ठाकुर, मुकेश सूरी, राजेश सूरी, आदि नेताओं द्वारा संयुक्त तौर पर जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्र की मोदी सरकार ने शरणार्थी हिन्दू परिवारों को उनके मूल देश भारत में बसाने के लिए जो कानून बनाया है, सभी राष्ट्रभक्त संगठन उनका धन्यवाद करते है। नेताओं ने बताया कि इस कानून के बनने से कुछ असमाजिक तत्व देश के सौहार्द में विष घोलने का काम कर रहे है, जिन्हें राष्ट्र भक्त एवं देशहित की विचारधारा रखने वाले नागरिक एकजुट होकर खभी कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि यह कानून किसी भी धर्म के लोगों को देश से बाहर निकालने वाला नहीं है, बल्कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों जिनमें हिन्दू व अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के परिवार शरणार्थियों से भी बदतर जीवन व्यतीत करने को विवश हैं तो देश में बसाया जाएगा।

रैली के समापन पर जिन्दू सैनी एवं ठाकुर लक्की सिंह ने सभी संस्थाओं एवं रैली में पहुंचे प्रतिनिधियों एवं सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर भाजपा से तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद, सुरेश भाटिया बिट्टू, रामलीला कमेटी, नई सोच, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, यूथ सिटीजन कौंसिल पंजाब, स्वामी विवेकानंद युवा मंच, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, सफल गुरु भारत परंपरा, सहकार भारती, श्री सनातन महावीर दल, भारत विकास परिषद, श्री गुरु रविदास सेना, राष्ट्रीय सिख संगत, हरियावल पँजाब, पंजाब गौ सेवा कमेटी, वीर हकीकत राय सेवा समिति आदि संस्थाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here