विधायक गिलजियां ने गुरुद्वारा टाहली साहिब वाली सडक़ का रखा नींव पत्थर

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। ऐतहासिक गुरुद्वारा पातशाही छेवीं गुरुद्वारा टाहली साहिब से गांव गिलजियां तक कच्चे रस्ते पर 1 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से बनने वाली पक्की सडक़ का निर्माण काम आज शुरू हुआ। इस मौके सरबत भले की अरदास के बाद इस निर्माण कार्य का उद्घाटन मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां तथा बाबा निहाल सिंह ने किया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मंजीत सिंह, बाबा कुलदीप सिंह, जोगिन्दर गिलजियां तथा इलाके के पंच , सरपंच मौजूद थे।

Advertisements

नाबार्ड -25 स्कीम के अधीन बन रही 5.28 किलोमीटर इस सडक़ निर्माण कार्य शुरू करवाते हुए विधायक गिलजियां ने बताया कि इलाके की संगत के साथ उन्होंने इस सडक़ को बनवाने का वायदा किया हुआ था पूरा करने जा रहे हैं तथा इस सडक़ निर्माण वैसाखी से पहले पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सडक़ के निर्माण से कमालपुर, तल्ला, मद्दा, मूनका इत्यादि गांवों तथा इलाके की संगत तथा किसानों को काफ़ी लाभ मिलेगा।

इस मौके पर माता यशपाल कौर, बीबी जसवंत कौर गिलजियां, सदस्य जिला परिषद् रविंदरपाल सिंह गोरा, जरनैल जाजा, सिमरन सैनी, भाई हरप्रीत सिंह, प्रभजोत सैनी, एस डी ओ तजिंदर सिंह, गुरवीर रिंकू, डॉ गुरचरण सिंह, सरपंच जसवीर कौर, हरप्रीत काका,किशन सिंह , स्वीटा, लादी मूनका, मंजीत सिंह, अमरजीत सिंह, सरपंच जोगिन्दर सिंह मॉडल टाऊन, सरपंच गुरमिंदर सिंह गोल्डी, धरम सिंह, तरलोचन सिंह राही, बीबी हरविंदर कौर, मनजिंदर क़ुराला, संतोख क़ुराला,राजिंदर सिंह बोलेवाल, बलदेवराज जे ई, निरंजन सिंह, हरजिंदर सिंह, हरिकिशन सैनी, सुरिंदरजीत बिल्लू, निरंजन सिंह कमालपुर, हरअवतार सिंह, अनिल पिंका इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here