जिलाधीश ने किया जिला लाईब्रेरी का दौरा, रोपित किया आंवले का पौधा

होशियारपुर, ( द स्टैलर न्यूज़): जिलाधीश विपुल उज्जवल ने जिला लाईब्रेरी की स्थिति का जायजा लेने के लिए दौरा किया। उनके स्वागत उपरांत उनके द्वारा लाईब्रेरी के प्रांगण में एक आंवले का पौधा लगाया गया। होशियारपुर के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने जहां लाईब्रेरियन की जरुरत ऊपर जोर दिया साथ ही नए संचार माध्यम के साथ जुड़ी नई पीढ़ी को लाईब्रेरी के साथ जोडऩे की मुहिम की शुरुआत करने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा समूची लाईब्रेरी के दौरे समय उन्होंने महसूस किया कि इस लाईब्रेरी में पड़ी करीब 50 हजार से अधिक कीमती किताबों में बहुत सारी कीमती पुस्तके उपलब्ध है।

Advertisements

उन्होंने यह भी महसूस किया कि लाईब्रेरी में नई पुस्तक होना जरुरी है ताकि इसका आकर्षण बना रहे। इस मौके जिला लाईब्रेरी बचाओ संघर्ष कमेटी के मैंबरों ने जिलाधीश का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर बलदेव सिंह बलीपूर्व पी.आर.ओ. अधिकारी व डा. कर्मजीत सिंह ने समूची स्थिति से अवगत करवाया। इस मौके पर आयूश शर्मा, मोहित, अभिजीत, परमजीत, सतीश राणा, मनजीत सैनी, बलवीर सिंह, कुलतार सिंह, राजीव, प्रीतम चंद. साहिल मकण, अवतार सिंह आदि 50 से ऊपर संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूूद थे। जिन्होंने अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया। जिलाधीश ने प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलवाया। समूचे मैंबरों द्वारा जिलाधीश को एक मांग पत्र दिया। जिसमें लाईब्रेरी के साथ जुड़ी विशेष मांगों का उल्लेख किया गया। इसमें विशेष तौर पर लाईब्रेरियन और पुस्तकों की देखभाल के लिए रीस्टोरर की मांग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here