राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जिला पुलिस प्रमुख अमनीत कौंडल को किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रतिनिधियों ने प्रदेश महामंत्री लक्की ठाकुर की अगुवाई में जिला पुलिस प्रमुख मैडम अमनीत कौंडल से भेंट की। इस मौके पर लक्की ठाकुर ने राजन आढती अपहरण मामला हल करने पर जिला पुलिस प्रमुख और उनकी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारी पंजाब पुलिस देश की सबसे अग्रणीय पुलिस में से एक है तथा 24 घंटे जनता की सेवा को समर्पित रहती है। जिसके चलते आम जन में सुरक्षा का आभास होता है। इस मौके पर लक्की ठाकुर व अन्यों ने कौंडल को भारत माता की तस्वीर व पुष्प गुच्छ भेंट करके सम्मानित किया।

Advertisements

लक्की ठाकुर ने जिला पुलिस प्रमुख से मांग की कि जो लोग हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में सोशल मीडिया या अन्य मीडिया के माध्यम से प्रचार करके बार-बार दलित शब्द का प्रयोग करते हैं उनके खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज किया जाए। इसके साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री व अन्य प्रमुख शख्शियतों व आम इंसान के बारे में भी कोई ऐसे शब्दों का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि सभी का सम्मान बना रहे। लक्की ठाकुर ने जिला पुलिस प्रमुख को आश्वस्त किया कि पुलिस की तरफ से चलाई जाने वाली जागरुकता अभियान में उनकी संस्था उन्हें पूर्ण सहयोग करेगी ताकि हमारी जनता कानून और नियमों के प्रति सजग हो सके। इस दौरान जिला पुलिस प्रमुख ने संस्था सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि समाज सेवी सोच रखने वाली संस्थाओं को पुलिस सहयोग करती रहेगी और जहां भी उनकी जरुरत होगी संस्था की सेवाएं जरुर ली जाएंगी। इस अवसर पर सुजेश शर्मा, रमनजीत रम्मी, राकेश चावला, समीर शर्मा मट्टू, अभि वालिया, कुलविंदर सिंह बब्बू व मुकेश सूरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here