सरवत दा भला ट्रस्ट ने मासिक पेंशनें की वितरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव: सरबत दा भला ट्रस्ट के संस्थापक डॉक्टर एस पी सिंह ओवराय जी के दिशा निर्देशन में जिला होशियारपुर के अंतर्गत विधवा व जरूरतमंद बहनों को मासिक पेंशन वितरित की गई। प्रधान आज्ञा पाल सिंह साहनी एवं सचिव अवतार सिंह ने बताया कि विश्व के महान दानी डॉक्टर एस पी सिंह ओबरॉय जी द्वारा समाज सेवा में बढ़-चढ़कर योगदान डाला जा रहा है। जिसके अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को मासिक पेंशन भी दी जाती है। आज इसी कड़ी में होशियारपुर में मासिक पेंशनें वितरित की गईं। उन्होंने बताया कि अकेले जिला होशियारपुर में 90 लोगों को यह मासिक पेंशन दी जा रही है। समय-समय पर आंखों के कैंप लगाकर मरीजों का चेकअप करवा कर उनकी आंखों के निशुल्क ऑपरेशन करवाए जाते हैं। जगमीत सिंह सेठी ने बताया कि गुरुद्वारा श्री कलगीधर होशियारपुर नजदीक रोशन ग्राउंड में सनी ओबरॉय क्लीनिकल लैब खोली गई है जहां पर नाम मात्र शुल्क से मरीजों के सभी टेस्ट किए जाते हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि नारद हॉस्पिटल होशियारपुर में डायलिसिस मशीनें भी ट्रस्ट द्वारा लगाई गई हैं, यहां पर जरूरतमंद लोगों का डायलिसिस वहुत ही कम लागत पर किया जाता है। राकेश भार्गव ने बताया कि अभी कल ही गढ़शंकर के पास श्री गुरु रविदास महाराज जी की तपस्थली खुरालगढ़ में तथा गढ़शंकर में  क्लीनिकल लैब खोली गई हैं। उन्होंने बताया कि डॉ ओवराय  द्वारा खोली जाने वाली इन  लैबोरेट्रीज की गिनती सौ के लगभग हो जाएगी। 117 लोगों को जिऩहें विदेश में फांसी की सजा हुई थी की सजा के बदले ब्लड मनी के रूप में करोड़ों रुपए देकर उन्हें मौत के मुंह से निकाला जा चुका है। इस मौके मास्टर गुरप्रीत सिंह, मनजीत झंडा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here