गौशालाओं को फ्री बिजली देने से पला झाड़  रही है आम आदमी पार्टी की सरकार: अश्विनी गैंद

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यूज़)। नई  सोच संस्था के अध्यक्ष व भाजपा नेता अश्विनी गैंद, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद  सुरेश भाटिया  बिट्टू द्वारा जारी  प्रेस नोट में कहा गया है कि अकाली-भाजपा सरकार के समय पूर्व मंत्री  श्री तीक्ष्ण सूद के प्रयासों से पंजाब की गौशालाओं को बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी।  जिनमें से सबसे अहम सभी रजिस्टर  गौशालाओं को फ्री बिजली दी गई।  उन्होंने कहा कि पंजाब में लंबे समय से गौशालाओं के फ्री बिजली देने की सेवा नहीं उपलब्ध करवाई गई थी, इसके लिए गौशाला संचालकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।  उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फ्री बिजली देने की पक्के तौर पर घोषणा करने के तहत सिर्फ 30 अक्टूबर तक ही बिजली के बिल माफ किए गए। 

Advertisements

जिससे स्पष्ट  तौर पर सरकार की खराब नियत  का पता चल चलता  है कि सरकार पक्के तौर पर बिजली के बिल माफ करने के मूड में नहीं है, जो कि एक शर्मनाक बात है।  उन्होंने कहा कि सरकार तुरंत गौशालाओं के पहले की तरह फ्री बिजली करने की सूचना जारी करें वरना गौशाला प्रबंधकों के लिए गौशाला चलाना मुश्किल हो जाएगा।  जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।  इस मौके पर अमन सेठी, नीरज गैंद, राजेश शर्मा, मधुसूदन तिवाड़ी, अजय जोशी,लक्की भाटिया, जसविंदर सिंह, अवतार सिंह, मनप्रीत कपूर, अंकुर गुप्ता,गुरुप्रीत सिंह आदि भी उपस्तिथ थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here