सभा के शताब्दी महोत्सव को लेकर श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि शिक्षा समिति की डायरैक्टरी रलीज

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। उतरी भारत की प्रसिद्ध श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब की ओर से वर्ष भर मनाए जा रहे शताब्दी महोत्सव के संबंध में सभा के अध्यक्ष डा. देश बंधु शर्मा की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। इस संबंधी जारी की गई प्रैस विज्ञप्ति में अध्यक्ष डा. देश बंधु शर्मा ने बताया कि बैठक में विशेष तौर पर समलित हुए सभा के संरक्षक के. के. शर्मा की ओर से उतरी भारत में संचालित श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि शिक्षा समिति की डायरैक्टरी रलीज की गई। जिसमें सभी स्कूलों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

Advertisements

श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के संस्थापक ब्रह्मलीन त्यागमूॢत गोस्वामी गणेश दत्त जी की 64वीं पुण्य तिथि 10 जून को, दानियों ने पांच गाएं तथा छ: ए.सी. किए दान

उन्होंने बताया कि शताब्दी महोत्सव के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों की जारी शृंखला अधीन हंसराज धमीजा दिल्ली, पूर्व मंत्री पंजाब उपेन्द्र शर्मा, सुभाष शर्मा कार्यालय मंत्री, मनिन्द्र शर्मा गुरदासपुर तथा राजन मैनी आदि दानियों ने सप्तऋषि आश्रम स्थित गऊशाला के लिए पांच गाएं तथा आनंद शर्मा, महेन्द्र कालडा, डा. गुरदीप शर्मा, राजेन्द्र गोनियाल तथा प्रिं.नीरज सैनी जालंधर ने स्वामी राम तीर्थ हाल के लिए छ: ए.सी दान में दे कर शताब्दी महोत्सव को सार्थक कर दिया है। डा. देश बंधु शर्मा ने सपूर्ण सनातन परिवार की ओर से इन सभी महानुभावों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी बताया कि श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब के संस्थापक ब्रह्मलीन त्यागमूॢत गोस्वामी गणेश दत्त जी की 64वीं पुण्य तिथि 10 जून को सप्तऋषि आश्रम में श्रद्धा व उत्साह से मनाई जा रही है। इस मौके 10 जून को प्रात: 7.30 बजे हवन यज्ञ के उपरांत गोस्वामी गणेश दत्त जी महाराज की स्माधी पर मालयार्पण होगा। इसके उपरांत महामण्डलेश्वर, साधू-संत, राजनैतिक, धाॢमक एवं समाजिक नेता उनके जीवन पर प्रकाश डालेगें। बैठक में सभा के महासचिव उपेन्द्र शर्मा तथा डा. गुरदीप शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष इन्द्रमोहन गोस्वामी, अर्थ मंत्री डी. आर. मदान, डा. भारती बंधु शर्मा, सनातन धर्म महावीर दल प्रधान महंत स्वरुप बिहारी शरण, प्रचार सचिव डा. नंद किशोर शर्मा, संगठन मंत्री राजीव मोदगिल, प्रिं. डा. राजीव कुमार, प्रिं.अनिल हांडा सहित कई अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here