होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जिला क्रिकेट एसोसिएशन की होनहार खिलाड़ी अंजली शीमार ने पंजाब टी-20 टीम में अपने शानदार आल राउंड प्रदर्शन से स्थान प्राप्त किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि एसएवी जैन डेबोर्डिंग स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा अंजली शीमार ने अंतरजिला टूर्नामैंट में होशियारपुर की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर होशियारपुर टीम को सैमीफाइनल में पहुंचाया था। डा. घई ने बताया कि अंजली से पहले होशियारपुर की वुडलैंड स्कूल की नौंवीं कक्षा की छात्रा सुरभि पंजाब टीम में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने बताया कि अंजली की इस कामयाबी के लिए समूह एचडीसीए खिलाड़ियों ने खुशी की लहर है।
अंजली के पंजाब टीम में चयन पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने अंजली व उसके परिवार को समूह एसोसिएशन की तरफ से बधाई दी व आशा प्रकट की कि सुरभि एवं अंजली की तरह भविष्य में अन्य क्रिकेट खिलाड़ी भी बढ़िया प्रदर्शन कर पंजाब व देश का नेतृत्व करेंगे। अंजली के इस चयन पर उसकी कोच दविंदर कल्याण, जिला कोच दलजीत सिंह, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी व जूनियर कोच दलजीत धीमान ने उसे बधाई देते हुए उसके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।