


होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला पुलिस प्रमुख के निर्देशों के अनुसार स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के तहत सांझ केंद्र के इंचार्ज सहायक सब इंस्पेक्टर अवजिन्दर सिंह तथा मैडम प्रवीण द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अज्जोवाल में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ इंडोर एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को महिला मित्र के सहयोग के साथ घरेलू झगडो के निपटारे संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बहुत से झगड़ो को आपसी बातचीत के द्वारा हल किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं तथा इसके महत्व के बारे में भी विद्यार्थियों को समझाया तथा समय पर उनकी मदद लेने के लिए अथवा दूसरों को मदद दिलाने के लिए इसका लाभ उठाने को कहा।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत बच्चों को जो जानकारी दी जा रही है आने वाले समय में बच्चों को उसका लाभ होगा साथ ही साथ दूसरे लोगों को भी पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में बेहतर तरीके से जानकारी प्रदान की जा सकेगी। इस मौके पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट की स्कूल इंचार्ज हरमीत कौर ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा इस योजना के तहत चयनित स्कूलों के स्टूडेंट पुलिस कैडेट इंचार्ज को बाकायदा तौर पर एक सेमिनार लगाकर ट्रेनिंग दी गई है। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज शरणदीप कौर, नवनियुक्त एक्टिविटी इंचार्ज सुकृति कश्यप तथा उनकी सहायक कुलविंदर कौर के साथ आए हुए अधिकारियों ने स्कूल ग्राउंड में पौधे लगाकर बच्चों को वातावरण की संभाल के लिए प्रेरित किया।
