हिमाचल प्रदेश (द स्टैलर न्यूज़)। चंबा जिले में पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर एक कैंटर में अचानक आग लग जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस दौरान कैंटर सवार ड्राइवर ने गाड़ी कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आशंका जताई जा रही है कि कैंटर में आग शॉर्ट सर्किट में लगने की वजह से लगी होगी।
जानकारी मुताबक भरमौर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर देर शाम खडामुख में 407 कैंटर में अचानक आग लग गई। फायर बिग्रेड कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार कैंटर ड्राइवर खडामुख में गाड़ी खड़ी कर चाय पीने गया था। चाय पीकर लौटने पर ड्राइवर जैसे ही कैंटर को स्टार्ट करने लगा, तो अचानक गाड़ी में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।