फतेहवीर का जान गंवाना पंजाब सरकार की अति निंदनीय कार्यप्रणाली: सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने संगरुर में बोरवेल में गिरने वाले फतेहबीर के सकुशल बोर से न निकल पाने की घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लापरवाह लोगों की वजह से मासूम फतेहवीर को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जब बोरवैल की जरूरत नही थी तो उसे बंद करवा देना चाहिए था। देश मे अनेक स्थानों पर ऐसी घटनाएं हो चुकी है फिर भी यदि कोई उससे सबक न लेकर ऐसी गलती करता है तो वह जानबूझ कर अपराध करने जैसा है।

श्री सांपला ने कहा कि अब पंजाब सरकार को पंजाब के सभी विभागों को निर्देश देकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके विभागों के अधीन या उनके अधीन आते क्षेत्र में उपयोग में न आने वाले बोरवैल तुरंत बंद करवाये जाएं। ताकि भविष्य में किसी मासूम की जान को ऐसे खतरा न हो।

श्री सांपला ने कहा कि फतेहवीर को न बचा पाना पंजाब सरकार की ढीली कार्रवाई का नतीजा है यदि साधनों की कोई जरूरत थी तो पंजाब सरकार को समय रहते केंद्र सरकार से सहयोग मांगना चाहिए था। लेकिन इनकी लापरवाही से मासूम की जान चली गई जो अति पीड़ा दायक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here