पवन पर दर्ज झूठा मामला रद्द न होने पर गांव निवासियों ने दी चक्का जाम करने की चेतावनी

होशियारपुर/दसूहा(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: ईशान पराशर। चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म मामले को झूठा बताते हुए दसूहा के गांव मक्कोवाल कंडी क्षेत्र के लोगों ने कहा कि जिस पार्टी ने अपनी बच्ची से दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। उनके खिलाफ 376 का मामला दर्ज है। इस मामले में समझौता न देख अपनी मासूम बच्ची को सहारा बनाते हुए पहले दर्ज हुए 14 वर्षीय पीडि़त बच्ची के पिता पवन कुमार को 376 पोक्सो एकट का झूठा पर्चा दर्ज करवा कर अपना पर्चा रद्द करवाने की साजिश रची गई है। गांव निवासियों ने बताया कि जिस दिन बच्ची से दुष्कर्म का मामला बताया रहा है उस दिन गांव में एक पंचायत सदस्य के घर बरसी का कार्यक्रम था । जिसमें पवन कुमार व उसकी पत्नी पूरा कार्य कर रहे थे । जो सुबह से देर शाम तक कार्य करते रहे । उन्होंने बताया कि वे हक्केबक्के रह गए जब उनके गांव में पुलिस ने बताया कि आपके गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में पवन कुमार नामजद है । जब उन्होंने बताया कि पवन तथा उसकी पत्नी सुबह से कार्यक्रम में कार्य कर रहे हैं। वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस को यह बात बताई तो पुलिस वापिस चली गई। परंतु पवन कुमार खिलाफ पर्चा दर्ज हो गया जो की सरासर गलत तथा झूठा है। जो रद्द न हुआ तो वे चक्का जाम करेंगे।

Advertisements

क्या है पूरा मामला
कंडी क्षेत्र के गांव मक्कोवाल के निवासियों ने बताया कि 10 जनवरी 2019 को पवन कुमार जिसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है की 14 वर्षीय बेटी जोकि आठवीं कक्षा में पढ़ती थी से उनके पड़ोसी राजेश कुमार द्वारा स्कूल छोडऩे के बहाने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने का मामला 376 पोक्सो एकट अधीन केस दर्ज हुआ था। जिसके लिए आरोपियों की तरफ से समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था । जिसमें कुछ शरारती तथा राजनीतिक लोग शामिल हैं। अब सजा पक्की होते देख उन्होंने अपनी करीब तीन चार वर्ष छोटी सी बच्ची से साजिश तहत दुष्कर्म का पर्चा दर्ज करवा दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि एक तो उनकी नाबालिग बेकसूर नाबालिग लडक़ी से दुष्कर्म किया ऊपर से सजा के डर से अब पीड़ता के पिता पर बराबर का केस दर्ज करवा दिया ताकि राजीनामा हो सके।

इस अवसर पर सरपंच जसपाल सिंह, मदन लाल पंचायत सदस्य, प्रवीण कुमार मेंबर पंचायत, जसविंदर कौर सदस्य पंचायत, करतार सिंह पंच, राम पंच, सतपाल सिंह, लक्ष्मण दास, हरबंस लाल, निर्मल सिंह, सुरिंदर कुमारी, देस राज, विजय कुमार, बक्शी राम, जोगिंदर सिंह, तरसेम लाल, नरेश कुमार, जोगिंदर सिंह, संध्या देवी, सुबाश रानी, सुखविंदर कौर, बलबीर कौर, राजिंदर पाल, सुदेश कुमार , दर्शना , कमला देवी सहित बड़ी गिनती में लोग शामिल थे।
गौरतलब है कि बीते 12 अगस्त 2019 गांव मक्कोवल के एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी पवन कुमार पर उसकी चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने संबंधी मामला दसूहा थाना में दर्ज करवाया था।
इस संबंधी थाना मुखी यादविंदर सिंह पर फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस केस में कानून अनुसार पहले उन्हें पर्चा दर्ज करना ही पड़ता है। जांच में तो तथ्य सामने आएंगे उस अनुसार करवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here