सेंट सोल्जर के छात्रों ने मनाया फ्रूट डे, जाना फलों का महत्व

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शरीर में प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने हेतु छात्रों को अधिक से अधिक फल खाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टिच्युशनज द्वारा फ्रूटस डे मनाया गया। इस दौरान नन्हें छात्रों समर, अमनप्रीत, मनवीर, मानव, गुरनूर, सुकिरत, प्रभजोत, प्रभअंगद, अरमान, रवनीत इत्यादि ने आम, केला, संतरा, सेब, पपीता आदि खाने के लिए दूसरे साथियों को प्रेरित किया।

Advertisements

इस अवसर पर अध्यापकों द्वारा अलग-अलग फलों से मिलने वाले विटामिनज़, मिनरलज आदि की जानकारी दी मौसमी फल खाने पर जोर दिया। वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को अपने संदेश में कहा कि ऐसी बहुत सी बीमारियां हैैं जिस कोई इलाज नहीं ढूंढा जा सका। इन्हीं में से एक कोविड-19 वायरस भी है, जिसका कोई इलाज नहीं है पर हम अपने शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत कर इस का मुकाबला कर सकते हैैं। इसके लिए हमें अधिक से अधिक फल लेने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here