नहर विभाग के एसडीओ सिमरनदीप सिंह ने संदिग्धि परिस्थियों में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर बस स्टैंड के समीप एक निजी होटल में नहरी विभाग के एसडीओ की तरफ से संदिग्धि परिस्थियो में आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त होने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नहरी विभाग में कार्यरत एसडीओ सिमरनदीप सिंह निवासी इब्राहिमपुर टांडा जोकि कल वीरवार को बस स्टैंड के समीप एक निजी होटल के कमरे में रुका हुआ था आज सुबह 11 बजे जब होटल के कर्मियों ने देखा कि काफी समय होने के बावजूद वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उन्होंने कमरा का दरवाजा तोड़ा तो अंदर सिमरनदीप बेसुध हालत में पड़ा हुआ था तथा इसके बारे में पुलिस को सूचित किया गया।

Advertisements

जिन्हें जल्दी से सिविल अस्पताल लाया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस को होटल के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उन्होंने अशंका जाहिर की है कि सिमरनदीप ने कोई जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि सिमरनदीप एक दिन पहले ही अपने घर से आया हुआ था तथा उसकी शादी करीब डेढ महीना पहले ही हुई थी। थाना माडल टाऊन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अलग-अलग पहलुओं के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here