हिमाचल (द स्टैलर न्यूज़)। हिमाचल जाने वाले पर्यटकों के लिए सरकार ने एक बड़ी राहत दी है। जिसमें हिमाचल जाने के लिए इंटरस्टेट बस सर्विस शुरू की जा रही है। यह बस सर्विस आज 14 अक्टूबर को शुरू हो गई हैं जोकि 25 रूटों पर चलेगी।
जिसके तहत रामपुर-सराहन से चण्डीगढ़, नालागढ़-जोगिंदर नगर-चण्डीगढ़, ऊना-रिवलसर-चण्डीगढ़, रोहड़ु-गुशाली-चण्डीगढ़, देहरा-जोगिंदरनगर-चण्डीगढ़, रोहड़ु-समरकोट-चण्डीगढ़, बैद्यनाथ-पठानकोट, आर-पीओ-रिब्बा-चण्डीगढ़, नालागढ़-कालका-ऊना, देहरा-होशियारपुर-तलवाड़ा, धर्मशाला-शिमला से कांगड़ा-चण्डीगढ़, नगरोटा बगवान-दिल्ली से कांगड़ा-देहरा, नगरोटा बगवान-कुतवाली-लुधियाना से कांगड़ा-होशियारपुर, बैजनाथ-नोहली-जे.एन.आर-पठानकोट के लिए चलेंगी।