शिव सेना हिन्दुस्तान ने पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था संबंधी राज्यपाल के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शिव सेना हिंदुस्तान सीनियर नेता राजेंद्र राणा और प्रांतीय महासचिव रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में होशियारपुर में मौन प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सबसे पहले शहीद भगत सिंह चौक में शहीद भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर पंजाब में बिगड़ रही दिन प्रतिदिन स्थिति संबंधी जिलाधीश अपनीत रियात को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें जिला देहाती अध्यक्ष हरजिंदर ठाकुर, जिला किसान विंग प्रदान राकेश सेठी, शहरी अध्यक्ष दसुआ साहिल, शहरी चेयरमैन मुकेरिया सौरव, मीडिया इंचार्ज कीर्ति शर्मा, अंकुश विद्यार्थी सेना दसूहा, शिव सेना हिंदुस्तान के राष्ट्रीय प्रमुख पवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब में लगातार बिगड़ रही कानून व्यवस्था के संबंध में जिलाधीश को ज्ञापन देकर माननीय राज्यपाल महोदय जी के नाम दिया गया।

Advertisements

जिसमें मुख्य रूप में भगवान श्री राम जी का अमृतसर माना वाला गांव में प्रतिमा दहन करने वाले दोषियों के ऊपर 302 का मुकदमा दर्ज किया जाए और पंजाब में बढ़ रही बैंक डकैती, फिरौती मामलों की घटनाएं बड़े स्तर पर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू व्यापारियों की दुकानों में अथवा व्यापारिक संस्थानों में दिनदहाड़े गोली मारकर मारा जा रहा है, जिसकी उदाहरण मोगा और फरीदकोट में यह घटनाएं हुई है और पंजाब में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा दिन प्रतिदिन सरेआम गोलियां चलाना, खालिस्तानी झंडा फहराना और जगह-जगह पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना पंजाब में हिंदू सिख भाईचारे में फूट डालने कीलगातार कोशिश हो रही है।

जिसमें पिछले दिनों तरनतारन में कामरेड बलविंदर सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई दूसरी ओर शिव सेना हिंदुस्तान के उत्तरी भारत प्रमुख हनी महाजन के ऊपर आतंकवादी हमला हुआ। जिसमें वह घायल हो गए और उनकी साथी की गोलियां लगने से मृत्यु हो गई यह सभी घटनाएं पंजाब में बिगड़ रहे कानून व्यवस्था को दर्शाती है। शिव सेना हिंदुस्तान ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय से पुरजोर मांग करती है कि वह पंजाब की बिगड़ रही कानून व्यवस्था और इन मुद्दों के ऊपर हस्तक्षेप करें। इस अवसर पर गौरव, अंकित, दीपक राय,अजय ,रवि ,अमित राणा, अमर, हेमंत ,दीपक, अजू, अनमोल, लकी कोमल, रंजीत ,नन्नू, अमन, देव आदि उपस्थित हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here