भारत-बांग्लादेश आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान हस्ताक्षर किए गए 7 समझौतों की सूची

क्र.सं.समझौता ज्ञापन/समझौताआदान-प्रदान में भारतीय पक्षआदान-प्रदान मेंबांग्लादेश का पक्ष
1.हाइड्रोकार्बन के क्षेत्र में सहयोग संबंधी सहमति की रूपरेखाबांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्तअतिरिक्त सचिव (विकास), ऊर्जा एवं खनिज संसाधन विभाग
2.स्थानीय निकायों और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के जरिए उच्च प्रभाव वाली सामुदायिक विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता के बारे में समझौता ज्ञापनबांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्तसचिव, आर्थिक संबंध विभाग 
3.सीमा–पार हाथी के संरक्षण संबंधीमसविदा (प्रोटोकॉल)बांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्तसचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
4.बरिशाल नगर निगम के लिए उपकरण की आपूर्ति और लमचोरी क्षेत्र में कचरे/ठोस अपशिष्ट निपटान केस्थल में सुधार के लिए समझौता ज्ञापनबांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्तसचिव, आर्थिक संबंध विभागब.  महापौर,बरिशाल नगर निगम
5.कृषि के क्षेत्र में सहयोग संबंधी समझौता ज्ञापनबांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्तकार्यकारी अध्यक्ष, बांग्लादेश कृषि अनुसंधान परिषद
6.राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान स्मारक संग्रहालय, ढाका, बांग्लादेश और राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली, भारत के बीच समझौता ज्ञापनबांग्लादेश में भारत के उच्चायुक्तसंग्रहालय अध्यक्ष, राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान स्मारक संग्रहालय, ढाका
7.भारत-बांग्लादेश सीईओ के फोरम की संदर्भ शर्तेंवाणिज्य सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयसचिव, वाणिज्य मंत्रालय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here