शिक्षा में शक्ति कार्यक्रम में गांव अभयपुर की 54 छात्रों को दी गई छात्रवृति

हाजीपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला परिषद चैतन्य शर्मा द्वारा छात्रों की शिक्षा के लिए शिक्षा में शक्ति समारोह का आयोजन अभयपुर पंचायत में किया गया। जिसमें अभयपुर गांव के 54 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। इनमें से बेस्ट छात्रा हर्ष वाला को टेब और छात्रवृत्ति दी गई। इस तरह के कार्यक्रम चैतन्य शर्मा द्वारा अपनी सभी पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे। इस मौके पर चैतन्य शर्मा द्वारा गांव वासियों की समस्याओं को भी सुना गया। जिस पर जल्द ही पंचायत प्रधान के साथ मिलकर कार्य किया जायेगा। पंच से लेकर संसद तक सभी मिलकर काम करेंगे तब ही गांव का विकास होगा। अपने क्षेत्र के विकास के लिए बिना भेदभाव के कार्य करेंगे और सबको साथ लेकर कार्य किए जाएंगे।

Advertisements

इस समारोह में चैतन्य शर्मा द्वारा सभी गांव वासियो अभिनंदन किया गया और जो कार्य उन्होंने बताए हैं उन पर बहुत जल्द काम शुरू होंगे और इसी के साथ आए हुए मेहमानों के लिए कांगड़ी धाम का विशेष आयोजन किया गया था। इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव राकेश शर्मा, कर्नल जोगिंदर पाल, कपिल देव लखनपाल, ग्राम प्रधान बबीता, उपप्रधान सुमित सिंह, सभी वार्ड पंच ब्लॉक समिति गुलशन कुमार, अमित कुमार, कैप्टन हैप्पी, प्रकाश शर्मा, राकेश शर्मा, तरसेम सिंह, भारत भूषण, नवीन कुमार, विनोद कुमार, गौरव सोनी, दविंदर सिंह पम्मी, शोमित शेट्टी, हर्षित तिवारी, महेश यादव, दीपक दत्ता उर्फ भोलू लंबरदार, विकेश लखनपाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here