डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बदौलत ही आज जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग: अविनाश राय खन्ना

samart-study-group-for-web-advt-hoshiarpur-डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन से कार्यकर्ता सीख लें: विजय सांपला-जिला भाजपा ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिन पर श्रद्धासुमन किए अर्पित-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला भाजपा होशियारपुर की तरफ से सर्वश्री डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में संसदीय कार्यालय फतेहगढ़ रोड में एक समारोह आयोजित करके उन्हें श्रद्धा के पुष्प भेंट किए गए। जिला महामंत्री गोपी चंद कपूर ने बताया कि जिला अध्यक्ष डा. रमन घई की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विजय सांपला, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद व अरुणेश शाकर, प्रदेश सचिव अनिल सच्चर, मेयर शिव सूद, जिला प्रभारी जवाहर लाल खुराना, प्रदेश सचिव उमेश शाकर विशेष तौर से मौजूद थे।
इस अवसर पर अविनाश राय खन्ना ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की दूरगामी सोच का ही नतीजा है कि आज हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की स्थिति में आ सके हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन को पढऩे व उसे जीवन में धारण करने की प्रेरणा दी।

Advertisements


विजय सांपला ने कार्यकर्ताओं को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के महान विचारों से अवगत करवाते हुए कहा कि डा. मुखर्जी ने कठिन परिस्थितियों में भी संगठन को मजबूत करने के लिए पूरे देश में कड़ी मेहनत व लग्न से कार्य किया। उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो रास्ता हमें दिखाया उसे हमसब को मिलकर हर घर तक लेकर जाना होगा।
तीक्ष्ण सूद ने कहा कि
जिस प्रकार डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना करके भारत की राजनीति में एक नई क्रांति की शुरुआत की, जोकि आज एक बड़े वृक्ष भाजपा के रुप में देश के साथ-साथ कई राज्यों में कार्य कर देश को तरक्की की एक नई दिशा में लेकर जा रही है।
इस मौके पर मेहमानों का स्वागत करते हुए डा. रमन घई ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमेशा ही हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं तथा उनके जीवन से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। डा. घई ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो देश की एकता, अखण्डता के लिए त्याग किया और देश के हितों की रक्षा के लिए कभी किसी पद और स्वार्थ की लालसा नहीं रखी। कार्यक्रम में पहुंचने के लिए डा. घई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

gau-seva-nai-soch-ashwani-gaind-hoshiarpur
इस मौके पर राष्ट्रीय कौंसिल के सदस्य विजय अग्रवाल, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक सुखपाल नन्नू, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव नीति तलवाड़, साहिल सांपला, संजीव तलवाड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्बजीत कौर, उपाध्यक्ष गौरव वालिया, सुषमा सेतिया व संजीव पंचनंगल, सचिव एडवोकेट एच.एस. बागी, एस.एम. सिद्धू, कुलवंत कौर व पार्षद निपुण शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, अश्विनी ओहरी, एडवोकेट नवजिंदर बेदी, अजय चोपड़ा तथा राकेश कुमार परसोवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण वर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू सेठी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सूद हनी, देहाती जिला प्रधान संजीव मिन्हास, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष डा. जमील बाली, एस.सी. मोर्चा अध्यक्ष विपन सिद्धू, किसान मोर्चा अध्यक्ष बलबीर सिंह अजड़ाम, डा. पंकज शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आनंदवीर सिंह, विजय सूद, सुधीर सूद, दीपक शारदा, विवेक सैनी गोल्डी, पार्षद सुनिता दुआ, पूर्व डी.एस.पी. मलकीयत सिंह, कुलवंत सिंह सैनी, रमेश कुमार मेछी व पार्षद नरिंदर कौर, विनय कुमार, कमलजीत कौर, गुरमिंदर कौर के अलावा जिला, मंडल, मोर्चा एवं सैलों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here